Sonipat: मोटरसाइकिल चोरी करने की घटना मे नाबालिग आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सेक्टर 27 सोनीपत की पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने की घटना मे संलिप्त एक नाबालिग आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 06 अक्तूबर को मोहित पुत्र जोगिन्दर निवासी कुमासपुर जिला सोनीपत ने थाना सेक्टर 27 सोनीपत में शिकायत दी थी कि दिनांक 27 सितम्बर को सेक्टर 14 सोनीपत में मेरे ऑफिस के सामने से किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरी मोटर साइकिल को चोरी कर लिया हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सेक्टर 27 सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त HC जसवंत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नाबालिग आरोपी से घटना में चोरीशुदा मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार बोस्टल जेल अम्बाला भेजा गया है।