बहालगढ़: धोखाधड़ी करने की घटना मे आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस ने धोखाधड़ी करने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी इम्तियाज पुत्र लियाकत निवासी बागपत UP का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 05 अक्तूबर को जुनैद पुत्र दिलशाद निवासी मेरठ UP ने थाना बहालगढ़ में शिकायत दी थी कि दिनांक 04 अक्तूबर को किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरे ट्रेक्टर पर लिफ्ट लेने के बहाने मेरे 3,11,980 रुपये ठग लिए हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया था।अनुसंधान टीम मे नियुक्त SI मुकेश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी इम्तियाज पुत्र लियाकत निवासी बागपत UP को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।