Sonipat: सोनिपात पुलिस ने नशा तस्करों को मादक पदार्थ सहित किया गिरफ्तार

(K9 Media) जिले के थाना बहालगढ़ की पुलिस ने मादक पदार्थ सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी कुलदीप पुत्र गुरबचन निवासी बाबैन जिला कुरुक्षेत्र का रहने वाला है
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 06 अक्तूबर को थाना बहालगढ़ में नियुक्त ASI ब्रिजपाल अपनी पुलिस टीम के साथ बहालगढ़ इलाके में मोजूद था की मुखबिर खास ने सुचना दी की एक व्यक्ति मादक पदार्थ के साथ इस इलाके में घूम रहा है अगर फोरी कार्यवाही की जाये तो मादक पदार्थ के साथ मिल सकता है जिस सुचना पर कार्यवाही करते हुए संदिग्ध आरोपी को साथी मुलाजमान की इमदाद से काबू कर के नामपता पूछने पर उसने अपनी पहचान कुलदीप पुत्र गुरबचन निवासी बाबैन जिला कुरुक्षेत्र के रूप में दी पर्यवेक्षण अधिकारी की मोजुदगी में तलाशी लेने पर आरोपी के कब्ज़ा से हेरोइन मिली है जिसका बाद में वजन करने पर मात्रा 90 ग्राम मिला इस घटना की मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग अंकित किया गया है
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि इस अवैध हेरोइन को जॉन नामक व्यक्ति से नरेला दिल्ली से एक लाख रुपये में लाया था और यहाँ बेच कर मुनाफा कमाना था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।