Sonipat: जाली नम्बर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने की आरोपी किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सिविल लाइन सोनीपत की पुलिस ने अपनी गाड़ी पर दूसरी गाड़ी की नम्बर प्लेट लगाकर शहर सोनीपत में घूमने की घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी जाली नम्बर प्लेट बनाने वाले दुकानदार को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुनील उर्फ सोनू पुत्र रमेश निवासी कुराड़ जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 23 सितम्बर को महेश पुत्र रामदत निवासी कबीरपुर, सोनीपत ने थाना सिविल लाइन सोनीपत में शिकायत दी थी कि विपिन पुत्र रामकुमार निवासी छतेहरा अपनी i10 गाड़ी पर मेरी i10 गाड़ी की नम्बर प्लेट लगाकर काफी दिनों से घूम रहा है जो आज मैंने इसका पीछा कर इसे पकड़ा है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम में नियुक्त PSI रविदास ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी जाली नम्बर प्लेट बनाने वाले दुकानदार सुनील उर्फ सोनू पुत्र रमेश निवासी कुराड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।