Sonipat: NH-44 पर किया बिसवां मील चौक फ्लाईओवर का उद्घाटन

(K9 Media) आज जिला उपायुक्त श्री ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने नेशनल हाईवे 44 पर बिसवां मील चौक पर दिल्ली से पानीपत रोड पर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि NHAI द्वारा बिसवां मील चौक पर पिछले काफी समय से एक फ्लाईओवर का निर्माण जारी था। जिसकी वजह से इस चौक पर हमेशा ट्रैफिक जाम रहता था जिस वजह से आमजन को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी आज दिनांक 12 अक्तूबर को जिला उपायुक्त श्री ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने फ्लाईओवर का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित कर दिया है। इससे आमजन को जाम से राहत मिलेगी।