Sonipat: तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने की घटना मे आरोपी गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सिविल लाइन सोनीपत की पुलिस ने तेजधार हथियार से जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विशाल पुत्र राजिंदर निवासी पटेल नगर, सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 25 सितम्बर को दिपेन्द्र शाही S/O जगबहादूर शाही निवासी बयाँपूर खुर्द हाल पटेल नगर सोनीपत ने थाना सिविल लाइन सोनीपत में शिकायत दी थी कि मैं पटेल नगर सोनीपत में चोकीदार का कार्य करता हूँ दिनाँक 24-9-2022 की रात को मे समय करीब 12.30 AM पर गली न 3, पटेल नगर मे चौंकीदारा के लिए जा रहा था जब मे शिव मन्दीर के पास पहुंचा तो 2-3 लङके मंदिर के मैन गेट के पास बैठकर शराब पी रहे थे जिन को मैने मंदिर के सामने शराब पीने से मना किया तो उन्होने मेरे उपर जान से मरने की नियत से तेजधार हथियारों से मेरे उपर लगातार गर्दन पर हमला कर मुझे जान से मारने की कोशिश की है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सिविल लाइन सोनीपत की अनुसंधान टीम मे नियुक्त SI राकेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त एक नाबालिग आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त एक और आरोपी विशाल पुत्र राजिंदर निवासी पटेल नगर, सोनीपत को भी गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।