Sonipat: लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने की घटना में दो आरोपीयों को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सेक्टर 27 सोनीपत की पुलिस ने लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करने की घटना में मुख्य आरोपियों को आश्रय देने के आरोप में दो आरोपीयों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी राजबीर उर्फ़ राजू पुत्र ईश्वर सिंह व प्रदीप उर्फ लीलू पुत्र जयभगवान दोनों निवासी कामी रोड सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 14 जुलाई को साहिल पुत्र कर्मबीर निवासी बडवासनी जिला सोनीपत ने थाना सेक्टर 27 सोनीपत में शिकायत दी थी कि दीपेन्द्र खत्री, दीपांशु उर्फ सुखा पुत्र राजू निवासी जटवाडा व गौरव सैनी, प्रसान्त पारासर, विशान बालायण, तुषास लाकडा, अंश त्यागी, MN प्रधान निशान्त नैन, लक्ष्य नैन ने अन्य 6-7 नामपता नामालूम व्यक्तियों ने मुझे व मेरे दो तीन दोस्तों को दिनांक 11 जुलाई को MG माल की पार्किंग में लाठी व डंडों से हमला कर जान से मरने का प्रयास किया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सेक्टर 27 सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसन्धान टीम में नियुक्त ASI नरेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में मुख्य आरोपियों को आश्रय देने के आरोप में दो आरोपीयों राजबीर उर्फ़ राजू पुत्र ईश्वर सिंह व प्रदीप उर्फ लीलू पुत्र जयभगवान दोनों निवासी कामी रोड सोनीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जमानत पर रिहा किया गया है।