Sonipat: फायर कर जान से मारने की कोशिश की घटना मे संलिप्त चौथे आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने हथियार से फायर कर जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी कृष्ण पुत्र जयपाल निवासी चुलकाना जिला पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 06 सितम्बर को सागर पुत्र बलवान निवासी अहुलाना,गन्नौर जिला सोनीपत ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि प्रदीप पुत्र रोहताश निवासी नैना तातारपुर हाल शास्त्री कॉलोनी,समालखा ने अपने तीन-चार अन्य साथियों के साथ मिलकर मुझपर पिस्तौल से फायर कर मुझे जान से मारने की कोशिश की है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना गन्नौर की अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI मंजीत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त तीन आरोपीयों प्रदीप पुत्र रोहताश निवासी नैना तातारपुर हाल शास्त्री कॉलोनी,समालखा जिला पानीपत, अमित पुत्र सुरेश निवासी चुलकाना जिला पानीपत व जयवीर पुत्र सतपाल निवासी चुलकाना जिला पानीपत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब घटना में संलिप्त चौथे आरोपी कृष्ण पुत्र जयपाल निवासी चुलकाना जिला पानीपत को भी गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।