Sonipat: हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना HSIIDC बड़ी की पुलिस ने हत्या की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अश्व
नी उर्फ बिटू पुत्र रमेश चंद निवासी लल्हेडी खुर्द, जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 07 अक्तूबर को राजेश पुत्र भीम सिंह निवासी लल्हेडी खुर्द, जिला सोनीपत ने थाना HSIIDC बड़ी में शिकायत दी थी कि दिनांक 05 अक्तूबर को पड़ोसियों के साथ लड़ाई झगडे में मेरी पत्नी गीता बेहोश हो गयी थी जिसकी उपचार के दोरान मृत्यु हो गयी हैं। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना HSIIDC बड़ी में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI अनिल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त एक आरोपी अश्वनी उर्फ बिटू पुत्र रमेश चंद निवासी लल्हेडी खुर्द को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।