Sonipat: पुलिस अधीक्षक सोनीपत ने लिया SPO (विशेष पुलिस अधिकारीयों) का साक्षात्कार, 154 होंगे भर्ती

(K9 Media) पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने आज पुलिस लाइन स्तिथ प्रशाश्निक भवन में विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती हेतु साक्षात्कार लिए हैं इन सभी में से चयनित उम्मीदवार पुलिस फोर्स का हिस्सा बनेंगे।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने बताया की 25 अगस्त को जिला पुलिस सोनीपत की तरफ से विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये गए थे जिसमे कुल 201 उम्मीदवारों ने फार्म भरा था। जिनको आज पुलिस लाइन सोनीपत में साक्षात्कार हेतु बुलाया गया था। जिसमे कुल 177 उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमे से 154 को चयनित कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल कर लिया गया है। व 20 उम्मीदवारों को वेटिंग लिस्ट में स्थान दिया गया है। यदि कोई चयनित उम्मीदवार किसी कारणवश नोकरी नहीं कर पाता तो वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा।