Sonipat: हत्या की घटना मे संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के CIA-2 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त नौवे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी हर्ष उर्फ गोलू पुत्र नरेंदर निवासी बखेता जिला रोहतक का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 26 जून को जसबीर पुत्र कृष्ण निवासी बड़ी (पुराणी) बसोदी जिला सोनीपत ने थाना मुरथल में शिकायत दी थी कि मेरा बड़ा भाई जगदीप@ भोपाली पुत्र कृष्ण निवासी बड़ी (पुराणी) बसोदी जिला सोनीपत अल्टीमेट स्टॉक मीमारपुर रेत खान में इंचार्ज है आज किसी अज्ञात व्यक्तियों ने अल्टीमेट स्टॉक मीमारपुर में मेरे भाई की हत्या कर दी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया था।
CIA-2 स्टाफ सोनीपत की अनुसंधान टीम में नियुक्त स0उ0नि0 जितेंदर ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आठ आरोपीयों रोहित पुत्र कँवर सिंह निवासी मुरथल जिला सोनीपत, मोहित@ मक्खी पुत्र साहब सिंह निवासी माछरोला, बिजेंदर@ विक्की पुत्र बलराज निवासी पुराणी बसोदी, मंजीत@ चेपली पुत्र दलेल निवासी खेवड़ा, मोहित पुत्र राजबीर@ यज्जू निवासी पुराणी बसोदी, अंकुर पुत्र श्यामसिंह निवासी खेवड़ा संजीत@ कट्टु पुत्र मालेराम निवासी पुराणी बसोदी को पहले ही गिरफतार कर लिया गया था। अब घटना में संलिप्त नौवे आरोपी हर्ष उर्फ गोलू पुत्र नरेंदर निवासी बखेता जिला रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।