Sonipat: जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त चार आरोपीयों को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना सदर सोनीपत की पुलिस ने लोहे की नुकीली चीज व ईंटों से जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त चार आरोपीयों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नितिन पुत्र भूपेंदर निवासी सांघी जिला रोहतक हाल पल्ला चौक फरीदाबाद, पुनीत पुत्र झम्मन लाल निवासी पल्ला फरीदाबाद अभिषेक उर्फ गोलुमोलू पुत्र जवाहर निवासी सरस्वती कॉलोनी फरीदाबाद व हैप्पी पुत्र राघ्वेंदर निवासी पल्ला फरीदाबाद के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 22 जून को साहिल पुत्र सुरेश निवासी निरथान हाल दहिया कॉलोनी, सोनीपत ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दिनांक 20 जून को नितिन पुत्र भूपेंदर निवासी सांघी जिला रोहतक हाल पल्ला चौक फरीदाबाद व उसके साथ आये अन्य नामपता नामालूम चार लडकों ने मुझे गाड़ी में बैठाकर महलाना रोड पर सुनसान जगह ले जाकर मुझपर लोहे की नुकीली चीज व ईंटों से जानलेवा हमला कर मुझे जान से मारने की कोशिश की है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था।
थाना सदर सोनीपत की अनुसंधान टीम मे नियुक्त PSI तेजपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त चार आरोपीयों नितिन पुत्र भूपेंदर निवासी सांघी जिला रोहतक हाल पल्ला चौक फरीदाबाद, पुनीत पुत्र झम्मन लाल निवासी पल्ला फरीदाबाद अभिषेक उर्फ गोलुमोलू पुत्र जवाहर निवासी सरस्वती कॉलोनी फरीदाबाद व हैप्पी पुत्र राघ्वेंदर निवासी पल्ला फरीदाबाद को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।