Sonipat: फैक्टरी में ग्राइंडर पर गिरकर कटा श्रमिक का हाथ और करंट लगने से हुई मौत

(K9 Media) बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में काम करते समय श्रमिक ग्राइंडर पर जा गिरा। जिससे श्रमिक का हाथ कट गया और उसे अचानक करंट का झटका लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रमिक को सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद थाना बड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल में अलीपुर द्वार जिले के गांव बिपड़ा निवासी शिबू ओरान (25) बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेस 3 स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। वह पत्नी व भांजे के साथ फैक्टरी में रहता था। बुधवार को शिबू ओरान फैक्टरी में ग्राइंडर मशीन पर काम कर रहा था। इस दौरान वह अचानक ग्राइंडर में जा गिरा जिससे उसका हाथ कट गया। इसी दौरान उसे करंट का तेज झटका लगा जिससे वह बेसुध हो कर जमीन पर गिर गया। साथी मजदूरों ने उसे इलाज के लिए सोनीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान लेने के बाद नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।