Sonipat: पुलिस ने चेकिंग के दौरान टेक्सी कार लूट कर ले जा रहे आरोपी को किया गिरफतार

K9 Media जिले की ट्रैफिक पुलिस ने कार को ड्राईवर समेत लूट कर ले जा रहे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अजय पुत्र संजय निवासी बड़ोत जिला बागपत UP का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 12 सितम्बर को ट्रैफिक पुलिस जिला सोनीपत गीता भवन चौक,शहर सोनीपत पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक टेक्सी गाड़ी को जैसे ही रुकवाया तो ड्राईवर ने बचाओ बचाओ चिल्लाया तो मौका पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मीयों ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया है। एक आरोपी को काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान अजय पुत्र संजय निवासी बड़ोत जिला बागपत UP के रूप में दी। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
थाना सिविल लाइन सोनीपत की अनुसंधानकर्ता टीम में नियुक्त PSI रवि ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी अजय पुत्र संजय निवासी बड़ोत जिला बागपत UP को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।