Sonipat: ठेकेदार की लापरवाही से सेप्टिक टैंक में गई दो युवकों की जान, पुलिस ने ठेकेदार .......

(K9 Media) गांव हलालपुर के पास फैक्टरी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने उनके साथी कर्मी के बयान पर ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने पीजीआई, रोहतक में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
नेपाल के जिला बांके के गांव खैड़चा युवक गांव हलालपुर में रहते हुए गांव के ही सनवेश के पास काम करते थे। जिसका सेप्टिक टैंक की सफाई का काम है। बुधवार को श्रवण, धर्मेंद्र, राजन व राजीत राम गांव में एक प्लाईवुड फैक्टरी में टैंक की सफाई करने पहुंचे थे। ट्रैक्टर को राहुल नाम का युवक चला रहा था। राजीत राम का कहना है कि टैंक की सफाई के लिए उन सभी ने सुरक्षा उपकरणों की मांग की तो उन्हें कोई उपकरण मुहैया नहीं करवाया गया। ऐसे में बगैर जरूरी सुरक्षा उपायों के ही वह फैक्टरी के टैंक की सफाई करने लगे। एक बार टैंकर को भरकर चालक राहुल उसे खाली करने के लिए चला गया। इसी दौरान टैंक की सफाई के लिए जो पाइप लगाया गया था वह टैंक के अंदर जा गिरा। जिसे निकालने के लिए श्रवण नीचे उतरा तो वह जहरीली गैस की चपेट में आने से वहीं पर बेहोश हो गया। ऐसे में धर्मेंद्र श्रवण को बाहर निकालने के लिए नीचे उतार गया और टैंक के अंदर वह खुद भी बेहोश हो गया। जिसके बाद फैक्टरी के कर्मियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और खरखौदा के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर किया गया था। जहां पर पहले धर्मेंद्र को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया व कुछ समय बाद इलाज के दौरान श्रवण की भी मौत हो गई थी। राजीत राम ने अपने मालिक सनवेश पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।