Sonipat: पिस्तौल के बल पर मोटर साइकिल छीनने की घटना में तीसरे आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के CIA स्टाफ खरखौदा की पुलिस ने पिस्तौल दिखा कर मोटर साइकिल छीनने की घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोहित उर्फ डकैत पुत्र रमेश निवासी भटगाँव जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 12 अगस्त को जीता पुत्र टेकराम निवासी बिधलान जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि तीन नामपता नामालूम व्यक्तियों ने सिलाना रोड पर अपनी मोटर साइकिल मेरी मोटर साइकिल के सामने अड़ा कर मेरे को पिस्तौल दिखाते हुए मेरे को धमकी देकर मेरी मोटरसाइकिल व फोन छीन लिए है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
CIA स्टाफ खरखौदा के अनुसंधानकर्ता SI कृष्ण ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त दो आरोपीयों रोहित पुत्र सुरेंदर निवासी भटगाँव व रवि उर्फ थोथु निवासी सलीमसर माजरा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी मोहित उर्फ डकैत पुत्र रमेश निवासी भटगाँव को भी गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।