Sonipat: मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड अभियान के अन्तर्गत मादक पदार्थ तस्करी की घटना में तीसरे आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के एन्टी नारकोटिक सेल सोनीपत की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी विनोद पुत्र सतपाल निवासी झुंडपुर टांडा हाल पट्टी कल्याणा जिला पानीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 22 अगस्त को एन्टी नारकोटिक सेल के अनुसंधानकर्ता उ0नि0 पूर्ण अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे गाँव जगदीशपुर टांडा की सीमा मे मौजूद था कि मुखबिर खास से सुचना मिली की एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ के साथ ईधर आ रहा हैं जैसे ही संदिग्ध आता हुआ दिखाई दिया पुलिस टीम ने उन्हें नियमानुसार काबू करके नाम व पता पूछा तो उसने अपनी पहचान सुमित पुत्र कालीराम निवासी जगदीशपुर टांडा के रूप में दी। उनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जा से अवैध गांजा मिला। जिसका बाद में वजन करने पर 2 किलो 944 ग्राम मिला। इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत थाना थाना राई में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि इस अवैध गांजा को नाम पता नामालूम व्यक्ति से पट्टी कल्याणा जिला पानीपत से 21 हजार रू में लाया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। घटना में संलिप्त दुसरे आरोपी सुरेश पुत्र चंदर निवासी पट्टी कल्याणा जिला पानीपत को भी पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब अनुसन्धान टीम में नियुक्त ASI कुलदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी विनोद पुत्र सतपाल निवासी झुंडपुर टांडा हाल पट्टी कल्याणा जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया है।