Sonipat: अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान में अलग अलग तीन घटनाओं में अवैध हथियार सहित चार आरोपीयों को किया गिरफ्तार

(K9 Media) पहली घटना में:- जिले के AVT स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को हथियार सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी संदीप पुत्र उमेद निवासी गुमड जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 13 सितम्बर को AVT स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही संजय अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में गुमड रोड, गन्नौर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान संदीप पुत्र उमेद निवासी गुमड के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल को मैंने नामपता नामालूम व्यक्ति से लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
दूसरी घटना में:- जिले के CIA-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त दो आरोपीयों को हथियार सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी पंकज उर्फ डेनी पुत्र राकेश निवासी मायापुरी दिल्ली व अल्विश उर्फ पन्नू पुत्र विलशान निवासी वसन्त विहार, दिल्ली के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 13 सितम्बर को CIA-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही जयभगवान अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में जिमखाना क्लब सेक्टर 7 सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि मुखबिर खास से सुचना मिली की दो युवक अवैध हथियार के साथ NH44 पर सेक्टर 7 के पुल के नीचे मोटर साइकिल पर खडे है। पुलिस टीम ने फौरन कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों युवकों को काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान पंकज उर्फ डेनी पुत्र राकेश निवासी मायापुरी दिल्ली व अल्विश उर्फ पन्नू पुत्र विलशान निवासी वसन्त विहार, दिल्ली के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से दो अवैध पिस्तौल व चार जिन्दा रौंद मिले। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल को मैंने नामपता नामालूम व्यक्ति से गाजियाबाद UP से दस हजार रु में लिया था। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।
तीसरी घटना में:- जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने अवैध हथियार की घटना में संलिप्त आरोपी को हथियार सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सतबीर पुत्र देवी सिंह निवासी नजबगढ़, दिल्ली का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 14 सितम्बर को थाना खरखौदा में नियुक्त मुख्य सिपाही रवि अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में इंडस्ट्रियल एरिया, फिरोजपुर बांगर की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान सतबीर पुत्र देवी सिंह निवासी नजबगढ़ के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध देशी पिस्तौल को मैंने नामपता नामालूम व्यक्ति से गोरीपुर मोड़, बागपत UP से पांच हजार रु में लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।