नरवाला धाम में हरितालिका तीज पर किया भण्डारे का आयोजन

(K9 Media) धार्मिक आयोजनों से बढ़ती है भक्ति की भावना - नीलम अहलावत
30 अगस्त 2022, बेरी। माजरा डी के नरवाला धाम बाबा तेलूदास आश्रम में योगी बाबा बादल नाथ के सान्निध्य में प्रत्येक माह की तीज को भण्डारे का आयोजन किया जाता है उसी श्रृृंखला में हरितालिका तीज के अवसर पर धर्मिक भजनों के माध्यम से लोगों में भक्ति की धारा का प्रवाह करने काम गायकों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि0 की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोशिएशन हरियाणा की प्रधान नीलम अहलावत ने नरवाला धाम के बाबा तेलूदास आश्रम पर पहुंचकर बाबा तेलूदास की मूर्ती पर मत्था टेक आशीर्वाद ग्रहण किया तदोपरान्त भण्डारें का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में माजरा, दूबलधन, सिवाना आदि गांव से पहुंचे लोगों नें हिस्सा लिया। बाबा तेलूदास आश्रम पीठाधीश्वर योगी बाबा बादल नाथ ने धाम पर पधारे सभी भगतजनों को आशीर्वाद दिया।
नीलम अहलावत ने उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समय-समय करते रहने चाहिएं। धार्मिक आयोजनों से हृदय में भक्ति की भावना बढ़ती है और माजरा दूबलधन तो पूर्व काल से ही संतो की तपोभूमि रही है। इस मिट्टी को अपने मस्तक पर धारण करने का भी अलग महत्व है। संतो के आशीर्वाद के प्रताप से ही भारतभूमि टिकी हुई है उन्होनें बताया कि कलयुग की उम्र 432000 वर्ष है लेकिन अभी के कलयुग के लगभग 5000 ही पूरे हुए है अभी से त्राहिमाम होने लग गया है परंतु जिसके पास संतो का आशीर्वाद है वो ही सुख का जीवन व्यतीत कर रहा है। उन्होनें कहा कि मै स्वयं को इसलिए भी गौरवान्वित महसूस करती हूं क्योंकि मेरा जन्म संतो की पावन भूमि माजरा में हुआ गांव माजरा में जटेला धाम, बाबा मोहनदास धाम, खाटू श्याम जी का धाम जैसे पवित्र स्थल है जिनसे दूर-दराज के लोग दर्शन करनें आते है।
इस अवसर पर समाजसेवी पं. सूरजमल, रमेश प्रधान, समून्द्र, जोधा, जयभगवान, कुलदीप, जयप्रकाश, सोनू, हंशु, होशियार भगत, राजा, धर्मसिंह, पिंकी, नीलम, राजबाला, अन्नू, भानी देवी, काला, कैप्टन रणधीर आदि मौजूद रहे।