Gohana: गीता विद्या मंदिर, गोहाना में हुआ गणित उद्यान का शुभारंभ

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

Gohana: गीता विद्या मंदिर, गोहाना में हुआ गणित उद्यान का शुभारंभ

Gohana: गीता विद्या मंदिर, गोहाना में हुआ गणित उद्यान का शुभारंभ


(K9 Media) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित गीता विद्या मंदिर, गोहाना की छात्र शाखा में गणित उद्यान का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य श्री अश्विनी कुमार द्वारा तुलसी का पौधा लगाकर नई शिक्षा नीति के अनुरूप इसकी नींव रखी।

Gohana: गीता विद्या मंदिर, गोहाना में हुआ गणित उद्यान का शुभारंभ

उन्होंने इस उद्यान का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह गणित उद्यान गणित विषय को जीवंत रूप प्रदान करने का आधार बनेगा। पुस्तकों मे बहुत सी ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें विद्यार्थियों के लिए समझना काफी मुश्किल हो जाता है। अब इस गार्डन के माध्यम से आचार्य मुश्किल से मुश्किल फॉर्मूले आसानी से समझा पाएँगे। विद्यालय द्वारा की गई इस अनूठी पहल का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा। इन आकृतियों को इस प्रकार से बनाया जाएगा जिससे छात्रों को आकृति का क्षेत्रफल, परिधि, व्यास समझाया जा सके, जिससे बच्चे मुश्किल फॉर्मूलों को आसानी से समझ सकेंगे।

इस अवसर पर गणित आचार्य रवीन्द्र जी, संजय जी, संदीप जी, वेद प्रकाश जी उपस्थित रहे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National