Sonipat: मोटर साइकिल छीनने का विरोध करने पर गोली मारने की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने मोटर साइकिल छीनने का विरोध करने पर गोली मारने की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी पवन उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण निवासी माहरा तहसील गोहाना जिला सोनीपत हाल करोल बाग़, दिल्ली का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 05 सितम्बर को विरेंदर पुत्र राज सिंह निवासी थाना कलां जिला सोनीपत ने थाना खरखौदा में शिकायत दी की किसी नामपता नामालूम व्यक्ति ने मेरी मोटर साइकिल छीनने का प्रयास किया जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मुझे गोली मार दी है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधानकर्ता टीम में नियुक्त PSI अरुण ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी पवन उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण निवासी माहरा तहसील गोहाना जिला सोनीपत हाल करोल बाग़, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया गया है।