Sonipat: जुआरियों एवं सट्टेबाजों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत दो सट्टेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

(K9 Media) जिले के थाना सिविल लाइन सोनीपत की पुलिस ने दो सटटेबाजों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी प्रवीन पुत्र महिपाल कुम्हार गेट, सोनीपत व राहुल उर्फ छोटा पुत्र सतीश बाल्मीकि बस्ती, सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाइन सोनीपत में नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये सार्वजनिक स्थान कुम्हार गेट, सोनीपत से अवैध रूप से सटटेबाजी करते हुये उक्त दोनों आरोपीयों प्रवीन पुत्र महिपाल कुम्हार गेट, सोनीपत व राहुल उर्फ छोटा पुत्र सतीश बाल्मीकि बस्ती, सोनीपत को रंगे हाथों गिरफतार किया है। मौका से 1400 रूपये अवैध सटटेबाजी की धनराशी को भी बरामद किया गया है। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध जुआं अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया। गिरफतार आरोपीयों को न्यायालय में पेशकर जमानत पर रिहा किया है।