सोनीपत पुलिस ने साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर स्कूलों व मार्केटों में जाकर बच्चों व आमजन को किया जागरूक

(K9 Media) आज सोनीपत पुलिस ने साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर साइबर थाना सोनीपत व साइबर सेल सोनीपत के कर्मचारियों द्वारा शिव शक्ति स्कूल महलाना रोड सोनीपत में एक राह्गिरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से PSI कमल थाना साइबर सोनीपत ने बच्चों व अध्यापकों को साइबर फ्रौड़ से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बतलाया व इससे बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर श्री सतपाल सिंह अहलावत चेयरमैन सारथी ट्रस्ट सोनीपत, डॉ सुमन मंजरी (retd. IG) मुख्य सलाहकार सारथी ट्रस्ट सोनीपत, श्री अनिल कुमार जैन एडवोकेट दिल्ली हाइकोर्ट,श्रीमति भावना प्रिंसिपल शिव शक्ति स्कूल सोनीपत मुख्य तौर पर मौजूद रहे।
थाना सेक्टर 27 सोनीपत पुलिस ने सेक्टर 14 मार्किट में जागरूकता अभियान चलाया। जिसमे आमजन को साइबर फ्रौड़ से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बतलाया व इससे बचाव के उपायों के बारे में अवगत कराया गया।