सोनीपत पुलिस द्वारा चलाया गया एक स्पेशल अभियान

(K9 Media) आज सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु गर्ग के निर्देशानुसार सुबह 6.00 बजे से लेकर दोपहर 12.00 बजे तक अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक स्पेशल अभियान “ आक्रमण-2 “ चलाया गया। जिसमे जिला सोनीपत की 22 स्पेशल टीमों ने भाग लिया जिसमे तकरीबन 110 पुलिस कर्मचारी शामिल रहे सभी टीमों ने लगभग 152 स्थानों को सर्च किया जिसमे 1 हत्या, 3 हत्या के प्रयास के अपराधी पकडे, 22 PO बेल जम्परों को गिरफ्तार किया गया। 08 मुकदमें अवैध हथियार के दर्ज किये गये जिनमे 09 अवैध हथियार 5 रौन्द बरामद किये है। 5 मुक़दमे मादक पदार्थ तस्करी की धरपकड़ में दर्ज किये जिसमे कुल 1.625 कि०ग्र० गांजा जब्त किया है। अवैध शराब के संबंध में 15 मुक़दमे दर्ज किये गये जिसमे 282 बोतल अवैध देसी शराब व 11 बोतल 1 पव्वा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसमे कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह से उपरोक्त सभी घटनाओं में कुल 50 मुक़दमे दर्ज किये गये जिसमे कुल 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने बताया पुलिस समय-समय पर जनहित की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर जान-माल की सुरक्षा करने का भरसक प्रयास करती है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जिला पुलिस को सहयोग करें।