Sonipat: जब्त अवैध शराब नष्ट की गई

(K9 Media) आज थाना सेक्टर 27 सोनीपत में माननीय अदालत सोनीपत के आदेशानुसार जब्त की गई अवैध शराब नष्ट की गई। इस समय माननीय अदालत सोनीपत द्वारा बनाई कमेटी के सदस्य श्री रमेश कुमार DSP सिटी-2 सोनीपत, श्री मनीष मलिक खण्ड विकास एवम पंचायत अधिकारी सोनीपत, रामपाल एक्साइज इंस्पेक्टर व श्री रविंदर कुमार प्रबंधक अफसर सीआईए सोनीपत मौजूद रहे।