Sonipat: अवैध हथियार सहित वान्टेड फरार अपराधी को किया गिरफ्तार
(K9 Media) जिले के CIA-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक वान्टेड फरार अपराधी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी फकरुदीन उर्फ काला पुत्र फूल सिंह निवासी भैनी अमीरपुर जिला हांसी का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 12 सितम्बर को CIA-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त ASI अनिल अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में इंडस्ट्रियल एरिया, सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घुमता हुआ दिखाई दिया। जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान फकरुदीन उर्फ काला पुत्र फूल सिंह निवासी भैनी अमीरपुर जिला हांसी के रूप में दी। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा रौंद मिले हैं। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने पूर्व में किये अपराधों की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि मुझ पर वर्ष 2012 में जिला भिवानी में लूट, गिरोह बंदी, वा गुरुग्राम में लूट के मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 10 वर्ष की सजा याफ्ता हूँ वा अदालत से परोल पर बाहर आया हूँ भोंडसी जेल गुरुग्राम में बंद के दौरान मुझपर नशीले पदार्थ रखने, फोन रखने, मारपीट करने के तहत मामले दर्ज हुए हैं जिनमे आरोपी PO, Bail jumper है, वर्ष 2020 में मैंने अपने साथियों सहित थाना आसोधा जिला झज्जर में स्विफ्ट कार लूट वा जिला जींद में एक पेट्रोल पंप पर मुकदमा दर्ज है जिसमे आरोपी की गिरफ्तारी बकाया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।