Sonipat: P.O, पैरोलजम्परो की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत उद्घोषित अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

(K9 Media) जिले के थाना राई की पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सचिन उर्फ असला पुत्र कृष्ण निवासी बायें जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि थाना राई में नियुक्त HC राकेश ने अपनी पुलिस टीम के साथ पी0ओ0, बेलजम्परों व पैरोलजम्परों की खोजबीन करते हुये वर्ष 2014 में दर्ज एक चोरी की घटना में संलिप्त उक्त आरोपी को न्यायालय द्वारा 2022 में उदघोषित अपराधी घोषित कर थाना राई में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। उक्त मुकदमा में आरोपी उदघोषित अपराधी सचिन उर्फ असला पुत्र कृष्ण निवासी बायें को गिरफ्तार किया गया। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।