Gohana: डम्पर ट्रक(हाईवा) छीनने की घटना में तीन आरोपीयों को किया गिरफतार

(K9 Media) जिले के CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने डम्पर ट्रक(हाईवा) छीनने की घटना में संलिप्त तीन आरोपीयों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी राहुल पुत्र तेजबीर व् कमल पुत्र चन्दरपाल दोनों निवासी भादी जिला सोनीपत व दिनेश पुत्र करमबीर निवासी दालमवाला जिला जींद के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 06 जुलाई को अरविन्द पुत्र छोटे लाल निवासी आजमगढ़ UP ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि छह सात नामपता नामालूम व्यक्तियों ने अहुलाना ठसका रोड पर मेरा हाईवा ट्रक मुझसे छीन लिया है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
CIA स्टाफ गोहाना में नियुक्त ASI प्रदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबिन करते हुए घटना में संलिप्त तीन आरोपीयों राहुल पुत्र तेजबीर व् कमल पुत्र चन्दरपाल दोनों निवासी भादी जिला सोनीपत व दिनेश पुत्र करमबीर निवासी दालमवाला जिला जींद को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार चार दिन के रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।