बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 01 मरीजों का उपचार-उपायुक्त सिवाच

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 01 मरीजों का उपचार-उपायुक्त सिवाच

बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 01 मरीजों का उपचार-उपायुक्त सिवाच


सोनीपत, 21 जुलाई।  उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 4094 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 3665 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 01 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें 01 मरीज ऐसा हैं जो 11 दिन से ज्यादा समय से यहां भर्ती हैं। उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस मेडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 428 मरीजों की मौत हो चुकी है जिसमें 250 पुरूष तथा 178 महिलाएं शामिल हैं।  
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 2100 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 7840 एन-95 मास्क, 14500 तीन लेयर मास्क, 15500 दस्ताने, 4120 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 2875 रेमडिसिवर टीके, 3699 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 255 लीटर सेनेटाईजर, 2500 वीटीएम और 720 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National