श्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारों के भ्रमण के लिए आवेदन आमंत्रित-डॉ0 मनोज कुमार

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि जून 2025 में श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पाकिस्तान में गुरुद्वारों के दर्शन के लिए इच्छुक तीर्थयात्रियों/जत्थों से आवेदन 02 मार्च 2025 तक राज्य सरकार द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर जिले के इच्छुक तीर्थयात्रियों/जत्थों को पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारों का भ्रमण करवाया जाएगा। अंतिम तिथि से पहले प्राप्त आवेदनों को संबंधित पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से भी सत्यापित करवाया जाएगा।