76वें गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाईन में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

उपायुक्त डॉ0 मनोज कुमार ने बताया कि 76वें गणतंत्र दिवस 2025 के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन जिला पुलिस लाईन ग्राउंड में होगा, जिसमें हरियाणा के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड की सलामी लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि गोहाना में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में सोनीपत के विधायक निखिल मदान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसके अलावा गन्नौर में विधायक देवेन्द्र कादियान तथा खरखौदा में विधायक पवन खरखौदा बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।