उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्कूली बच्चों को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्कूली बच्चों को नकद पुरस्कार देकर किया सम्मानित

sonipat


लोकसभा आम चुनाव के दौरान स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित मतदान के दिन सैल्फी अपलोड प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले स्कूली बच्चों को उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत बच्चों का चयन डिजिटल ड्रा के माध्यम से किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ब्राईट स्कोलर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा ख्वाहिश गर्ग ने प्राप्त किया है, जिसे उपायुक्त ने दस हजार रूपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया।
  इसके अलावा इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान श्री राम कृष्ण सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की छात्रा शिवांशी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जिसे उपायुक्त ने पांच हजार रूपये की नकद राशि तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजय हाई स्कूल के छात्र मोक्ष चुघ को 2500 रूपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी भी मौजूद रही। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National