सोनीपत : हे भगवान! 25 दिन का बिजली बिल 3550000000 रुपये
हरियाणा के सोनीपत जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिजली विभाग ने गन्नौर के उमेदगढ़ गांव के रहने वाले लवेश गुप्ता को 355 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमाया है। यह बिजली बिल 25 दिन का है। इस बिले में अनेक शुल्क भी गलत तरीके से जोड़े गए है। बिजली का ये बिल देखकर लवेश गुप्ता हैरान रह गए और उन्होंने तुरंत अधिकारियों से संपर्क किया। विभाग ने इसे तकनीकी खराबी बताया और कहा कि 16 लोगों के बिल में ऐसी गलती हुई थी। सभी बिल ठीक कर दिए गए हैं।
बिजली विभाग ने इस मामले को तकनीकी खराबी बताया है। सिटी एसडीओ सचिन दहिया ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अपना बिजली लोड बढ़वाया था, उनके बिल में यह गड़बड़ी हुई। कुल 16 उपभोक्ताओं के बिल में यह तकनीकी दिक्कत आई थी। 16 उपभोक्ताओं के बिलों में त्रुटी हुई थी, जिन्हें ठीक करवा कर सभी उपभोक्ताओं को सूचित भी कर दिया गया है। सभी गलत बिलों को सुधार दिया गया है और उपभोक्ताओं को सूचित कर दिया गया है।
लवेश गुप्ता को मिले बिल में 33,904 रुपये फिक्स चार्ज, 1,99,49,72,648 रुपये एनर्जी चार्ज, 14,09,99,128 रुपये फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट, 1,34,99,93,541 रुपये पीएलई चार्ज, 2,99,99,814 रुपये इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और 4,27,20,113 रुपये म्युनिसिपल टैक्स जोड़ा गया था। कुल मिलाकर बिल 355 करोड़ रुपये के आसपास बना। इतनी बड़ी रकम देखकर लवेश गुप्ता घबरा गए। उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने कहा कि विभाग को अपनी बिलिंग प्रणाली को और मजबूत बनाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी गलतियाँ न हों। इससे उपभोक्ताओं का समय और पैसा दोनों बचेंगे।