गांव खेवड़ा निवासी योगेश की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीपीओ राई को रास्ता खुलवाने के दिए निर्देश
उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने समाधान शिविर में विधुर पेंशन बनवाने के लिए पहुंचे गांव भंडेरी निवासी संजीव की शिकायत का मौके पर किया समाधान
मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहा समाधान शिविर लोगों के लिए सकारात्मक साबित हो रहा है। यहां पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से निवारण किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव भंडेरी निवासी संजीव विधुर पेंशन के संबंध में अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो उपायुक्त ने उसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इसकी तुरंत विधुर पेंशन बनाई जाएं ताकि इसको पेंशन योजना का लाभ मिल सके।
अपनी शिकायत का तुरंत समाधान पाकर संजीव ने खुश होकर उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को अपनी शिकायत को अधिकारियों के समक्ष रखने का मंच मिला है। हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की इस पहल को लेकर मैं उनका धन्यवाद करता है। इसके पश्चात गांव खेवड़ा निवासी योगेश ने उपायुक्त को अपनी शिकायत दी कि कुछ लोगों ने उनके रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे उनको आने जाने में परेशानी हो रही है, जिसपर उपायुक्त ने तुरंत बीडीपीओ राई को निर्देश दिए कि रास्ते पर हुए इस अवैध कब्जे को तुरंत हटवाकर उन्हें रिपोर्ट करें।
उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में अब तक पहुंची 7627 शिकायतों में से 6324 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है और 788 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया है, जिनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। इसके अलावा 276 शिकायतों को रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज समाधान शिविर में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया गया और 03 के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इनका तुरंत समाधान करवाया जाए।
इस मौके पर डीसीपी मनवीर सिंह, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।