गांव खेवड़ा निवासी योगेश की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीपीओ राई को रास्ता खुलवाने के दिए निर्देश

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

गांव खेवड़ा निवासी योगेश की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीपीओ राई को रास्ता खुलवाने के दिए निर्देश

sonipat

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने समाधान शिविर में विधुर पेंशन बनवाने के लिए पहुंचे गांव भंडेरी निवासी संजीव की शिकायत का मौके पर किया समाधान


मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहा समाधान शिविर लोगों के लिए सकारात्मक साबित हो रहा है। यहां पर आने वाली प्रत्येक शिकायत का गंभीरता से निवारण किया जा रहा है। बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव भंडेरी निवासी संजीव विधुर पेंशन के संबंध में अपनी शिकायत लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के समक्ष प्रस्तुत हुआ तो उपायुक्त ने उसकी शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि इसकी तुरंत विधुर पेंशन बनाई जाएं ताकि इसको पेंशन योजना का लाभ मिल सके।

sonipat
    अपनी शिकायत का तुरंत समाधान पाकर संजीव ने खुश होकर उपायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को अपनी शिकायत को अधिकारियों के समक्ष रखने का मंच मिला है। हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की इस पहल को लेकर मैं उनका धन्यवाद करता है। इसके पश्चात गांव खेवड़ा निवासी योगेश ने उपायुक्त को अपनी शिकायत दी कि कुछ लोगों ने उनके रास्ते पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिससे उनको आने जाने में परेशानी हो रही है, जिसपर उपायुक्त ने तुरंत बीडीपीओ राई को निर्देश दिए कि रास्ते पर हुए इस अवैध कब्जे को तुरंत हटवाकर उन्हें रिपोर्ट करें। 
    उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में अब तक पहुंची 7627 शिकायतों में से 6324 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है और 788 शिकायतों को समाधान के लिए संबंधित विभागों में भेजा गया है, जिनका जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा। इसके अलावा 276 शिकायतों को रिजेक्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज समाधान शिविर में कुल 05 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनमें से 02 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया गया और 03 के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि इनका तुरंत समाधान करवाया जाए। 
    इस मौके पर डीसीपी मनवीर सिंह, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, नगराधीश रेणुका नांदल, एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National