नव वर्ष के उपलक्ष्य में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में ली अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक
नव वर्ष 2025 के मौके पर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने जिलावासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह नया साल सभी लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और बंधुत्व की भावना का संचार करें। आइए हम अपने देश की प्रगति के नए संकल्प के साथ आगे बढें।
उन्होंने कहा कि इस नए वर्ष में सभी जीवन और कर्तव्य पथ पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़े। क्योंकि नया वर्ष हमारे जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा साथ लेकर आता है। उन्होंने लोगों का आह्वïान किया कि सभी लोग प्यार प्रेम के साथ मिलकर रहे और समाज के भाईचारे को बनाएं रखें। उन्होंने कहा कि 2025 आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ और अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ सफलता और समृद्धि लाए।
लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी नव वर्ष के उपलक्ष्य में संकल्प ले कि वे अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठïा के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सरकारी कर्मचारियों की अहम भूमिका होती है और हमारी भी पहली जिम्मेदारी है कि हम सरकारी सेवाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पूरी पारदर्शिता के साथ निश्चित समय सीमा में पहुंचाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, सीईओ जिला परिषद अभय जांगड़ा, नगराधीश रेणुका नांदल, एसडीएम गन्नौर मनीष फौगाट, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित राजस्व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।