विधायक देवेन्द्र कादियान ने किया ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ

ताऊ देवीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय मुरथल में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि गन्नौर से विधायक देवेन्द्र कादियान ने किया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को संबंधित करते हुए कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मूल आधार, शिक्षा को संकुचित सोच के दायरों से बाहर निकालना और उसे 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से जोडऩा है। नई शिक्षा नीति के लागू होने से पूरे देश में एक नए युग की शुरूआत हुई है, जिससे भारत का नव-निर्माण होगा और युवाओं का भविष्य भी स्वर्णिम होगा।
विधायक ने कहा कि शिक्षा की इस क्रान्ति में हम सबको बढ़-चढ़ कर भाग लेना है और राष्ट्र हित में भारत के भविष्य को नई शिक्षा नीति के अनुरूप ढालने का सकारात्मक प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को देश में सफलतापूर्वक लागू करने में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस नीति के तहत विश्वविद्यालयों में वर्तमान की मांग के अनुसार नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस नीति में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट (बहु स्तरीय प्रवेश एवं निकासी) व्यवस्था लागू की गई है, जो कि छात्रों के लिए हितकर होगी।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में सांकेतिक एवं चिन्हित भाषा का प्रयोग, एक भारत-श्रेष्ठ भारत तथा वन नेशन-वन डिजिटल प्लेटफार्म आदि कार्यक्रमों को भी पूरी तरह लागू किया गया है। उन्होंने छात्रों का आह्वïान किया कि वे पूरी ईमानदारी व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें क्योंकि शिक्षा ही वो हथियार है जो हमारी बेटियों को आगे बढऩे और आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है। इस दौरान 650 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस मौके पर बीडीपीओ अंकुर कुमार, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० सीमा ठाकरान, कीनोट स्पीकर के रूप में डॉ० शेफाली नागपाल, भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां की डायरेक्टर एचआरडीसी डॉ० बंटी कुमार, डॉ० रवि भूषण, डॉ० अनुप्रिया पूनिया सहित डॉ० सुनील पवार, प्रोफेसर कोमल वर्मा, डॉ० विकास मलिक, संदीप कुमार, डॉ० प्रवीण वर्मा, डॉ० मनोज दहिया एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।