नम्बरदारों ने हरियाणा सरकार को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम
K9 Media
सोनीपत जिले में नम्बरदार एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक लघु सचिवालय परिसर में श्री राममेहर सिंह रेवली की अध्यक्षता में हुई | राममेहर सिंह रेवली का कहना है कि नम्बरदार एसोसिएशन हमेशा से प्रशासन के कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और उनके हर कार्य में उनका सहयोग भी करती है,इसलिए सरकार भी कर्तव्य बनता है कि उनकी मांगों को जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए| उनकी मांगें हैं कि नए नम्बरदारों की नियुक्ति की जाए, तहसील कार्यालय में नम्बरदारों के बैठने के लिए कमरे की व्यवस्था की जाए एवं साथ-ही-साथ मानदेय की वृद्धि की जाए| सोनपत जिले के उपाध्यक्ष कर्मवीर सरोहा ने बताया कि पिछले महीने भी नम्बरदारों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी| मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों को लेकर जल्द बैठक करने की बात कहि थी, लेकिन आज तक उस बात पर कोई भी विचार नहीं किया गया है| बैठक के दौरान समिति ने फैसला लिया है कि 10 दिन में अगर उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हुई तो नम्बरदार आगामी रणनीति बनाएंगे | बैठक में कहा गया कि अगर हरियाणा सरकार 28,000 नम्बरदारों की मांगें पूरी नहीं करेगी तो उन्हें विधानसभा चुनाव में इस बात का खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है| इस बैठक में प्रताप छिक्कारा,वीरेंदर खत्री,मीनू प्रधान, साहिल सरोहा, रघुबीर नैन,बसंत नम्बरदार व अनूप नाहरा जैसे बड़े नामचीन चेहरे मौजूद रहे|