समाधान शिविर में मौके पर सुलझ रही शिकायतें, जनता को मिल रही राहत
जिलावासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला, उपमण्डल तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा प्रभावी ढंग से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आमजन की समस्याओं का मौके पर ही प्रभावी समाधान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समाधान शिविर आयोजित करने की पहल को नागरिक सराहनीय बता रहे हैं। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार स्वयं नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उनका त्वरित व प्रभावी समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं व शिविर की शिकायतों की लगातार उनके द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
मंगलवार को लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने 53 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 04 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। इसके साथ ही 49 शिकायतों को गंभीरता से सुनते व जमीनी वास्तविकताओं को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए त्वरित समाधान करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर को जनता के जीवन में बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, बल्कि जनता का प्रशासन के बीच विश्वास भी मजबूत हो रहा है। यह एक पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली है जिससे जनता व प्रशासन के बीच संबंध और बेहतर हुए हैं।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में अधिकतर समस्याएं इंतकाल दर्ज करवाने, अवैध कब्जा हटवाने, सीएम विडो, दिव्यांग व बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाने, डॉ बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ लेने, नाली का निर्माण करवाने, लाडली पेंशन योजना का लाभ लेने, दुकान में आग लगने पर आर्थिक सहायता लेने, सोलर एनर्जी की योजनाओं का लाभ लेने, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना का लाभ लेने आदि विषयों से जुड़ी पहुंच रही है, जिनके समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित शिकायतों का समाधान करने के लिए नगर निगम सोनीपत, नगर परिषद गोहाना तथा नगरपालिका गन्नौर, खरखौदा तथा कुण्डली में भी समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं इसलिए अगर किसी व्यक्ति की शिकायत शहरी स्थानीय निकास से संबंधित है तो वह अपनी लिखित शिकायत नगर निगम, नगर परिषद तथा नगर पालिका कार्यालयों में आयोजित समाधान शिविरों में दर्ज करवा सकते हैं।
इस मौके पर डीसीपी नरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश रेणुका नांदल, डीआरओ हरिओम अत्री तथा डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे।