09 फरवरी को होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन के लिए अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके है अपना रजिस्ट्रेशन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

09 फरवरी को होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन के लिए अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग करवा चुके है अपना रजिस्ट्रेशन

sonipat


मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी डीआईजी पंकज नैन ने कहा कि नशे के विरूद्घ युवाओं में अलख जगाने के लिए 09 फरवरी को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीसीआरयूएसटी) मुरथल में आयोजित की जा रही सोनीपत हॉफ मैराथन के लिए अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक युवा की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थाएं इसमें बढ़चढक़र भाग लें और अपने सभी बच्चों का मैराथन के लिए पंजीकरण करवाएं ताकि नशे के विरूद्घ यह मैराथन पूरे देश व प्रदेश में अलख जगाए।

sonipat
    मैराथन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के विशेष कार्यकारी अधिकारी डीआईजी पंकज नैन व उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में सभी अधिकारियों की बैठक लेकर मैराथन को लेकर की जा रही तैयारियों की गहनता से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हॉफ मैराथन को लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल को अंतिम रूप देते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। हॉफ मैराथन में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे और धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे। 


उन्होंने कहा कि जिला सोनीपत में हॉफ मैराथन का भव्य आयोजन पूर्व के सभी हुए मैराथन आयोजनों से बेहतर रहेगा। इसी उद्देश्य को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने कहा कि मैराथन को लेकर बड़े गांव के सरपंचों तथा सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की बैठक की जाएं ताकि वे भी इसको सफल बनाने में अपना सहयोग दे सके। उन्होंने कहा कि जिला की बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी इसमें सम्मलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैराथन में सुरक्षा इंतजाम को लेकर पुलिस प्रशासन मैराथन रूट तथा सभी स्तरों पर अपनी तैयारियां कर रहा है ताकि किसी प्रकार की परेशानी न रहे। 


उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि हॉफ मैराथन रूट को साफ-सूथरा बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि मैराथन रूट में पीने के पानी, खाने के फल, शौचालय के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है। इसके अलावा रूट पर सौंदर्यीकरण का भी काम किया जाएगा। इस हॉफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को दौडऩे में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी मैराथन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि सभी जिलावासी इसमें शत प्रतिशत भाग ले सके। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैराथन में भाग लेने वाली पंचायतों के लिए अलग से ईनाम की घोषण की गई है।


उन्होंने बताया कि मैराथन में भाग लेने वाले लोगों को आयोजन स्थल तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की उचित व्यवस्था की जा रही है ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली बड़ी व प्रोफेशनल मैराथन को सर्टिफाई करने वाली विश्व व्यापी संस्था एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को वल्र्ड एथलेटिक्स एंड एक्वस सर्टिफाईड रूट प्रमाणित कर दिया गया है। अब इस मैराथन में दौडने वाले धावक विश्व की किसी भी मैराथन में दौड़ सकते हैं और उनके लिए इस मैराथन में जारी किया गया सर्टिफिकेट मान्य होगा। 
हॉफ मैराथन कार्यक्रम के दौरान सजेगा सांस्कृतिक मंच:-
सोनीपत हॉफ मैराथन कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक मंच सजेगा जिसमें प्रदेश के विख्यात कलाकार विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्यों से भी अवगत कराएंगे। साथ ही हॉफ मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में जोश व उत्साह का संचार करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से भी मैराथन रूट में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे:-
उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एसोसिएशन आफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।
मैराथन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:-
मैराथॉन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक सोनीपत मैराथॉन डॉट कॉम http://www.sonipathalfmarathon.com पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर एक संदेश प्राप्त होगा। इसी संदेश में धावक की पूरी जानकारी होगी और यही दिखाकर रजिस्ट्रेशन करने वाला धावक अपनी टी-शर्टस, चिप युक्त बीब व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।
    इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम डॉ० निर्मल नागर व अमित कुमार, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा, एसीपी अजीत कुमार सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National