श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सुनीं जनसमस्याएं

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के आत्म सम्मान को बढाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा नवजात बेटी से लेकर युवतियों, बुजुर्गों को सशक्त बनाने के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका धरातल पर लाभ पाकर महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर देश के विकास में अपना योगदान दे रही हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा की धर्मपत्नी डॉ रीटा शर्मा रविवार को मेन बाजार स्तिथ श्री सनातन धर्म मंदिर परिसर में महिलाओं से संवाद करने पहुंचीं थी। नगर परिषद पार्षद अंजू कालड़ा व सहयोगी महिला टोली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ रीटा शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं से संवाद करते हुए समाजसेवी डॉ रीटा शर्मा ने कहा कि आधी आबादी को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ अभियान को मुहिम के तौर पर शुरू किया। इसके परिणामस्वरूप आज बेटियों को घर, परिवार ही नहीं, अपितु सार्वजनिक जीवन में भरपूर मान-सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रही महिला को यदि बेहतर वातावरण मिले तो वो भी समाज व देश को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि बीते 10 साल में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 70 फीसदी महिलाओं ने अपने प्रोजेक्ट लगाते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारी सशक्तिकरण के लक्ष्य पर हरियाणा मजबूती से आगे बढ़े, इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व हरियाणा सरकार भी निरन्तर योजनाएं चला रही हैं। आज पंचायतों ही नहीं, स्थानीय निकाय में भी 50 प्रतिशत से अधिक जनप्रतिनिधि महिलाएं हैं। आज हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वो अपने आसपास की प्रतिभाशाली बहनों को केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करें, ताकि उन्हें सशक्त बनाने के संकल्प को पूरा किया जा सके। इस कार्यक्रम में डॉ रीटा शर्मा ने आमजन, विशेषकर महिलाओं की समस्याएं सुनी व उनके उचित समाधान के लिए भरोसा दिया।