सोनीपत : मालगाड़ी की पावर में आई टेक्निकल प्रॉब्लम; थमी 5 ट्रेनों की रफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत : मालगाड़ी की पावर में आई टेक्निकल प्रॉब्लम; थमी 5 ट्रेनों की रफ्तार

sonipat


हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग के होलंबी कलां स्टेशन पर मालगाड़ी की पावर में तकनीकी खराबी आने से रेलवे यातायात बाधित हो गया। अपलाइन पर मालगाड़ी की पावर में तकनीकी खराबी आने से पांच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इसके बाद सोनीपत से इंजीनियर की टीम मौके पर पहुंची और खामी को दूर किया। करीब 2 घंटे के बाद दूसरी पावर लगाकर मालगाड़ी को पानीपत की ओर रवाना किया गया। इस दौरान कालका शताब्दी सब्जी मंडी व ऊंचाहार खेड़ा कलां स्टेशन पर खड़ी रही।
दिल्ली-अंबाला रेलमार्ग पर वीरवार सुबह 6:40 बजे पानीपत की तरफ जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे मालगाड़ी को होलंबी कलां स्टेशन पर ही खड़ा कर दिया गया। मालगाड़ी के पीछे आ रही ट्रेन संख्या 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस को खेड़ा कलां स्टेशन, 12011 कालका शताब्दी को सब्जी मंडी, 12477 शान-ए-पंजाब को बादली, 04449 दिल्ली-कुरुक्षेत्र रूट की सवारी गाड़ी बादली व 20847 उधमपुर एक्सप्रेस को दिल्ली स्टेशन पर रोके रखा। करीब 50 मिनट के बाद सोनीपत से दूसरी पावर मंगवाकर मालगाड़ी को पानीपत की ओर रवाना किया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ।
मालगाड़ी की पावर में खराबी आने से रेलवे यातायात करीब 2:10 घंटे तक बाधित रहा। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। जहां चार ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर खड़ी रही, वहीं यात्रियों को सोनीपत स्टेशन पर ट्रेन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। करीब 8:50 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। ऐसे में पांच ट्रेनें एक से पांच घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची। इनमें ऊंचाहार एक्सप्रेस 4:51 घंटे, शान-ए-पंजाब 2:25 घंटे, कालका शताब्दी सवा घंटे, उधमपुर एक्सप्रेस 2:04 घंटे व दिल्ली-कुरुक्षेत्र रूट की सवारी गाड़ी 1:44 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंची।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National