सामाजिक न्याय और महिला आधिकारिता आयोग के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रिंकू सैनी ने किया गांव ठरू-उल्देपुर एवं सलीमसर माजरा का दौरा
सामाजिक न्याय और महिला अधिकारिता आयोग के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष रिंकू सैनी सोनीपत के गांव ठरू उल्देपुर एवं सलीमसर माजरा में आम जन को जागरूक करने के लिए सोमवार को एक कार्यक्रम में उपस्थित हुए। ग्रामवासियों से बातचीत की और सरकार को विभिन्न योजनाओं से अगवत कराया और जो व्यक्ति न्याय से वंचित रह जाते है जिनको न्याय नहीं मिल पाता उनके अधिकार व सरकार की व आयोग की गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी और आश्वाशन दिया भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी वंचितों को प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
महिलाओं के साथ किसी प्रकार का उत्पीडऩ एवं शोषण किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उपाध्यक्ष रिंकू सैनी ने बताया कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को गांव गांव घर घर तक पहुंचाने का काम करेंगे ताकि जरूरतमंदों को समय पर इसका लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर पंजाब राज्य के सीनियर वाइस चेयरमैन विरसा सिंह हंस, सुंदर परिहार रमेश पहलवान, मनिंदर गलिया और गांव निवासी सुखदेव कुलदीप धर्मेंद्र जोगिंदर सिद्धार्थ एवं ग्रामीण मौजूद रहे।