19 जनवरी को साईकिल यात्रा सोनीपत से बवाना के लिए होगी रवाना

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

19 जनवरी को साईकिल यात्रा सोनीपत से बवाना के लिए होगी रवाना

sonipat


12 हरियाणा बटालियन एनसीसी सोनीपत के कमान अधिकारी कर्नल अनूप रावत ने बताया कि भारत के वीर-एक शौर्य गाथा थीम पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक साइकिल अभियान आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान 8 पंजाब बटालियन एनसीसी फगवाड़ा के कैडेट्स द्वारा 7 जनवरी को पंजाब के हुसैनीवाला से शुरू हुआ और 20 जनवरी को नई दिल्ली स्थित डीजी एनसीसी ग्राउंड पहुंचेगा। इस अभियान में अधिकारियों और कैडेट्स सहित 24 सदस्य शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि 20 से 28 जनवरी तक कैडेट्स डीजी एनसीसी कैंप में रहेंगे। 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान में शामिल कैडेट्स को सम्मानित करेंगे। एनसीसी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में साहसिक गतिविधियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो कैडेट्स में जिज्ञासा, धैर्य, अनुशासन, नेतृत्व कौशल, और चरित्र निर्माण को प्रोत्साहित करती हैं। इस साइकिल अभियान का उद्देश्य कैडेट्स में साहस, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, टीम भावना और राष्ट्र के प्रति सम्मान विकसित करना है। 
साथ ही, यह बहादुरों और देश के नायकों के बलिदान और संघर्ष के प्रति आदर का भाव बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
    कर्नल अनूप रावत ने बताया कि 18 जनवरी को साइकिल यात्रा का स्वागत दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल(डीसीआरयूएसटी) में किया जाएगा। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह, कर्नल अनूप रावत कमान अधिकारी, मेजर संजय श्योराण, लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार, सूबेदार मेजर सुरेश कुमार और सूबेदार रणवीर सिंह मौजूद रहेंगे।
    उन्होंने बताया कि 19 जनवारी को प्रात: 09 बजे एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विकास राय शांडिल्य द्वारा इस साईकिल यात्रा को सोनीपत से फ्लैग-ऑफ किया जाएगा। यह यात्रा बवाना, नजफगढ़ होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी। इसके पश्चात 20 जनवरी को गुरुग्राम से यात्रा नई दिल्ली के डीजी एनसीसी परेड ग्राउंड पहुंचेगी। इस साइकिल अभियान के दौरान कैडेट्स लगभग 703 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National