तीन साल में बीमा सखी बनने वाली महिला को मिलेंगे स्टाईफण्ड
सहकारिता, कारागार, चुनाव, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण को सही मायने में दिशा देते हुए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के माध्यम से सामाजिक उत्थान सुनिश्चित किया और आज पानीपत की धरती से बीमा सखी योजना का आगाज करते हुए महिलाओं, बहनों, बेटियों के आर्थिक उत्थान की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में महिलाएं महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना को शुभारम्भ करने के अवसर के साक्षी बनने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश में नारी सशक्तिकरण को लेकर हमेशा बातें होती रही हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी सशक्तिकरण को शब्दों से धरातल पर चरितार्थ कर दिया है। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत महिलाएं, बहन और बेटियों को सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाने के बाद आर्थिक तौर पर मजबूत बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ी शुरुवात हुई है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को शुरू किया था। इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से शुरू हुई पीएम उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम जन-धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम आवास योजना, हर घर नल से जल योजना, पीएम मुद्रा योजना, ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से सामाजिक जीवन मे महिलाओं से लेकर बेटियों को मान-सम्मान दिलाना सुनिश्चित किया है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि आज महिलाओं को आर्थिक स्तर पर आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पानीपत की धरती से आगाज किया गया है। इस मुहिम का प्रदेश की हजारों महिलाओं के साथ साक्षी बनना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बीमा सखी बनने वाली महिलाओं को 3 साल में 2 लाख रुपए स्टाईफण्ड के तौर पर मिलेंगे, जबकि जो बीमा वो करेंगी, उसका कमीशन उन्हें अलग से प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच महिलाओं को बराबरी के समान अवसर देते हुए विकसित भारत अभियान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। हर हरियाणवीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में उनकी विचारधारा को न केवल मजबूती से आगे बढ़ाएगा, अपितु पूर्व की भांति अन्य राज्यों के सामने मिसाल पेश करेगा।