सोनीपत : लगभग 2.75 एकड़ में बनी अवैध कालोनी पर चला पीला पंजा

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

सोनीपत : लगभग 2.75 एकड़ में बनी अवैध कालोनी पर चला पीला पंजा

sonipat


जिला नगर योजनाकार ने बताया कि ईन्फोर्समेंट टीम द्वारा गांव सनेपड़ा की आबादी के पास लगती 2.75 एकड़ भूमि में कच्चा रोड़ बनाकर विकसित की जा रही अवैध कालोनी कालोनी को प्रशासन की मदद से हटाया गया। यह कार्यवाही शहरी क्षेत्र अधिनियम के तहत की गई है। इसकी कार्यवाही ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं ईन्फोर्समेंट टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में अमल में लाई गई। इस कार्यवाही के दौरान विभाग की ईन्फोर्समेंट टीम द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी अगर इस प्रकार की कोइ्र अवैध कॉलोनी बनाने का प्रयास किया गया तो उसे भी इसी तरह तोड़ा जाएगा।  
    जिला नगर योजनाकर ने आम जनता से अनुरोध है कि अवैध निर्माण करके अपनी मेहनत की कमाई को बरर्बाद ना होने दें। कोई भी अवैध निर्माण करने से पहले सरकार से नियमानुसार अनुमति लें। अवैध निर्माण को किसी भी समय अधिनियम के प्रावधान में गिराया जा सकता है। इस बारे में विस्तृत जानकारी हेतू जिला नगर योजनाकर कार्यालय सोनीपत, प्रथम तल, एच.एस.वी.पी कॉम्पलैक्स, सैक्टर-15, सोनीपत में सम्पर्क करें।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National