छिछड़ाना में सरपंच प्रत्याशी का हत्यारा सागर गिरफ्तार

  1. Home
  2. HARYANA

छिछड़ाना में सरपंच प्रत्याशी का हत्यारा सागर गिरफ्तार

de


सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रुपये के ईनामी गाँव छिछडाना में हुई सरपंच प्रत्याशी की हत्या की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार,न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमांड पर

           जिले के CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने गाँव छिछडाना में हुई सरपंच प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या करने की घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सागर उर्फ भोलू पुत्र दलबीर निवासी छिछडाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।

             इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की गत 10 नवम्बर 2022 को राहुल पुत्र दलबीर निवासी छिछडाना जिला सोनीपत ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी की तस्वीर पुत्र बीरा, अशोक पुत्र वीरेंदर,अमित पुत्र देवा सिंह, आदित्य पुत्र प्रवीन, भोलू पुत्र दलबीर, अमित पुत्र वीरेंदर, पप्पू पुत्र रामकुमार, प्रदीप पुत्र देवा सिंह, मंजीत पुत्र महेंदर राकेश उर्फ रोकी पुत्र चंदरभान, मीता पुत्र कप्तान सभी निवासी छिछडाना व कुछ नामपता नामालूम व्यक्तियों ने जिसमे भोलू के पास हथियार था ने मेरे पिता दलबीर की गोली मारकर हत्या कर दी है व मुझे भी गोली मारकर घायल कर दिया है इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।

             CIA स्टाफ गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त P/SI अमित ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त छह आरोपीयों जितेंदर उर्फ अपिल पुत्र रविंदर निवासी बरोना, प्रिंस पुत्र नरेंदर निवासी छिछडाना, समुंदर उर्फ साहिल उर्फ छोटा पुत्र प्रदीप निवासी चमारिया जिला रोहतक, सुरेंदर पुत्र कर्ण सिंह,कृष्ण उर्फ ढोल पुत्र रणधीर व दीपक पुत्र दरियाव सभी निवासी जाखोदा जिला झज्जर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सागर उर्फ भोलू पुत्र दलबीर निवासी छिछडाना को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National