पूरे Haryana में Sonipat की Cyber Police सबसे Best, CM ने किया सम्मानित

सोनीपत पुलिस की थाना साइबर सोनीपत व एन्टी नारकोटिक्स सेल सोनीपत की टीम को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार ने गुड गवर्नेंस अवार्ड्स समारोह पंचकुला में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सोनीपत पुलिस की दो टीमों को किया सम्मानित
माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा आज दिनांक 25 दिसम्बर को पंचकुला में गुड गवर्नेंस अवार्ड्स समारोह में सोनीपत पुलिस की थाना साइबर सोनीपत व एन्टी नारकोटिक्स सेल सोनीपत की टीम को सम्मानित किया गया
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बतलाया की चार माह की अल्प अवधि में साइबर अपराध पुलिस थाना सोनीपत की टीम ने ओटीपी आधारित धोखाधड़ी, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड, हैकिंग, सेक्सटॉर्शन, टेलीकम्युनिकेशन फ्रॉड आदि सहित विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों को सुलझाया है। पुलिस टीम ने कर्नाटक, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में अथक छापेमारी की और अपराधियों की पूरी श्रृंखला का पता लगाया और 5 विदेशी नागरिकों सहित 26 आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में फर्जी कॉल करने वाले, एटीएम कार्ड खरीदने वाले, सिम आपूर्तिकर्ता, नकद निकासी एजेंट और मनी ट्रांसफर एजेंट शामिल हैं। साइबर अपराध थाना सोनीपत द्वारा अखिल भारतीय साइबर अपराध गिरोहों का भंडाफोड़ करने पर राज्य सरकार ने इस केटेगरी में पुरे राज्य में उन्हें प्रथम(1st) स्थान देते हुए थाना साइबर सोनीपत की टीम के सात सदस्यों थाना प्रबंधक निरीक्षक राजीव कुमार, PSI कमल, PSI लोकेश, ASI संदीप, HC नरेंदर, HC गुलशन व सिपाही अनिल को सम्मानित किया है।
एन्टी नारकोटिक्स सेल सोनीपत की टीम द्वारा PITNDPS एक्ट के तहत हरियाणा के हार्डकोर नशा तस्करों राकेश पुत्र होशियार सिहं वासी रोहणा थाना खरखौदा जिला सोनीपत व कर्मबीर उर्फ कर्मा पुत्र गंगाशाह निवासी गाँव सिसाना थाना खरखौदा जिला सोनीपत की निवारक हिरासत कराने पर राज्य सरकार ने इस केटेगरी में पुरे राज्य में उन्हें तृतीय(3rd) स्थान देते हुए एन्टी नारकोटिक्स सेल सोनीपत की टीम के सात सदस्यों इंचार्ज ANC स्टाफ SI जलजीत, SI पूर्ण, ASI कुलदीप, HC बिजेंदर, HC राकेश, HC योगेश व HC बिन्टू को सम्मानित करने का फैसला लिया है। वर्ष 2008 के बाद हरियाणा राज्य में PITNDPS अधिनियम के अन्तर्गत किसी आरोपी को नजरबन्द करवाने के ये दो ही मामले है।
पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री हिमांशु गर्ग ने इस क्षण को जिला सोनीपत पुलिस के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया है और पुरस्कृत होने वाले सभी पुलिस कर्मियों की उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा की है व कामना की है कि भविष्य में भी और बेहतर कार्य सोनीपत पुलिस द्वारा किये जायेंगें।