सोनीपत STF ने पकड़ा वांटेड बदमाश

  1. Home
  2. HARYANA

सोनीपत STF ने पकड़ा वांटेड बदमाश

ok


सोनीपत जिले की STF टीम ने पानीपत पुलिस के वांटेड 5 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा है। बदमाश पानीपत के 5 से ज्यादा बिजली चोरी के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था। वह कोर्ट से भगोड़ा भी घोषित है।

विभिन्न पहलुओं पर काम करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर STF ने बदमाश को गिरफ्तार किया। जिसे पानीपत पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब पानीपत पुलिस बदमाश से आगामी पूछताछ कर रही है।

16 जनवरी 2020 के मामले में किया गिरफ्तार
सोनीपत STF प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार ने बताया कि STF SP सुमित कुमार और DSP STF सोनीपत संदीप कुमार के दिशा-निर्देशानुसार वांटेड अपराधियों को पकड़ने के लिए धर-पकड़ जारी है। इसी के तहत टीम ने विभिन्न पहलुओं पर काम करते हुए बदमाश राकेश निवासी गांव बनवासा, थाना बरोदा, जिला सोनीपत को काबू किया है। आरोपी राकेश पानीपत जिले के मतलौडा थाना में 16 जनवरी 2020 को दर्ज बिजली चोरी के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

IG करनाल रेंज ने रखा था इनाम
वहीं, आरोपी की लंबी फरारी के चलते आरोपी राकेश पर IG करनाल रेंज द्वारा 5000 रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी विभिन्न जगहों पर अपनी फरारी काट रहा था। अब वह पुलिस से बचने के लिए हिसार में छिपा हुआ था। जिसे STF ने पकड़ लिया। आरोपी को आगामी कार्रवाई एवं पूछताछ के लिए पानीपत जिले के मतलौडा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

यह है बदमाश का अपराधी रिकॉर्ड
1. पानीपत के सिटी थाना में 20 अप्रैल 2007 को चोरी का केस दर्ज है।
2. सोनीपत के बरौदा थाना में 4 अगस्त 2010 को चोरी का केस दर्ज है।
3. सोनीपत के बरौदा थाना में 1 जनवरी 2018 को धारा 406 के तहत केस दर्ज है।
4. पानीपत के सदर थाना में साल 2019 में बिजली चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में PO घोषित है।
5. पानीपत के मतलौडा थाना में 5 जून 2020 को बिजली चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में PO घोषित है।
6. पानीपत के मतलौडा थाना में 16 जनवरी 2020 को बिजली चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में PO घोषित है।
7. पानीपत के मतलौडा थाना में 23 जनवरी 2020 को बिजली चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में PO घोषित है।
8. पानीपत के मतलौडा थाना में 28 जनवरी 2020 को बिजली चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में PO घोषित है।
9. पानीपत के मतलौडा थाना में 30 मई 2020 को बिजली चोरी का केस दर्ज है। इस मामले में PO घोषित है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National