भावड़ में पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत

  1. Home
  2. HARYANA

भावड़ में पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत

ko


भावड़ में पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत
घर में ही बना है टैंक बच्चे खेलते हुए पहुंचे, ढक्कन था खुला
गोहाना:
गांव भावड़ में ग्रामीण के घर में पानी स्टोरेज टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दो घंटे तक जब बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो स्वजन ने उनकी तलाश की। टैंक के पास चप्पल नजर आने पर स्वजन वहां पहुंचे तो दोनों बच्चे उसके अंदर डूबे मिले। बिना पुलिस कार्रवाई के ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव भावड़ के नवीन ने अपने मकान के साथ पानी स्टोरेज के लिए टैंक बना रखा है। टैंक लगभग पांच फुट गहरा है। टैंक पर स्लैब डाला हुआ है लेकिन ढक्कन नहीं लगाया गया था। नवीन की बहन पिंकी गांव गंगाना में शादीशुदा है। स्कूलों की छुट्टी होने के चलते पिंकी अपनी सात साल की बेटी रितिका को लेकर गांव भावड़ आ गई। गुरुवार दोपहर को नवीन का तीन साल का बेटा शुभम और रितिका घर पर खेलने लगे। नवीन और उसके परिवार वाले काम में व्यस्त हो गए। दोनों बच्चे खेलते हुए टैंक के पास पहुंच गए। शुभम और रितिका बैंक में डूब गए। लगभग दो घंटे तक बच्चे नजर नहीं आए तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई। दोनों बच्चों की इधर-उधर तलाश की गई लेकिन कहीं नजर नहीं आए। इसके बाद परिवार वालों को टैंक के नजदीक चप्पल नजर आई। जब वे वहां पहुंचे तो दोनों बच्चे टैंक में डूबे मिले। रितिका का तैर रहा था जबकि शुभम पानी के अंदर मिला। दोनों बच्चों का बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National