हरियाणा रोडवेज में बड़ा घोटाला आया सामने

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

हरियाणा रोडवेज में बड़ा घोटाला आया सामने

हरियाणा रोडवेज में बड़ा घोटाला आया सामने


यमुनानगर में रोडवेज में 62 लाख रुपए का घोटाला आया सामने । यह घोटाला चंडीगढ़ से आई आडिट टीम ने पकड़ा है। रोडवेज जीएम लेखराज ने क्लर्क के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है । आडिट टीम में तीन साल के रिकार्ड में गड़बड़ी मिली । 
यमुनानगर रोडवेज के क्लर्क पर 62 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है। आडिट में वह 62 लाख रुपए का रिकार्ड पेश नहीं कर पाया । जिस पर रोडवेज यमुनानगर डिपो के जीएम लेखराज की शिकायत पर रोडवेज के क्लर्क दविंद्र पाल सिंह पर धारा-420 और 409 में केस दर्ज किया है । जीएम ने बताया की चंडीगढ़ से आडिट टीम आई थी । टीम ने साल 2015 से 2020 और मार्च माह 2021 तक का ऑडिट किया । जिसमे 2016 से 2019 तक का डाटा क्लर्क पेश नही कर पाया । यमुनानगर रोडवेज बस स्टैंड के बूथ-दुकानों और साइकिल स्टैंड के किराए और जीएसटी जमा करवाए जाने से संबंधित करीब 62 लाख का रिकॉर्ड पेश नहीं कर पाया । इसको लेकर क्लर्क को नोटिस देकर जवाब मांगा गया । वही जानकारी ने अनुसार जीएम की इस शिकायत पर शहर यमुनानगर पुलिस ने धारा-409, 420 में केस दर्ज किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National